Rescue Kamla…
महिला मानसिक रोगी कमला को भी मिली बेड़ियो से आजादी।
तहसील तिवरी, थाना मथानिया से MUN Society को सूचना प्राप्त हुई की एक महिला मानसिक रोगी को बेड़ियो से बांध कर रखा गया है, संपर्क करने पर उसके भाई ने बताया की उसकी बहन “कमला” जो एक मानसिक रोगी है और उसका वह इलाज करवाने मैं असमर्थ है, वह कहीं इधर उधर नहीं चली जाए इसलिए उसको बेड़ियो में बांध कर रख रहे है।
इसके बाद संबन्धित सभी विभागो विधि सेवा, पुलिस आयुक्त, मनोरोगी विभाग से MUN Society ने संपर्क किया और उनसे कमला को मुक्ता करवा कर इलाज के लिए और पुनर्वास के लिए पत्र लिखा।